दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवक को टक्कर मारकर भाग रहे ऑटो चालक को महिला ने दबोचा - Woman caught auto driver

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रोड क्रॉस कर रहे एक युवक को टक्कर मार कर भाग रहे ऑटो चालक को एक स्कूटी सवार महिला ने धर दबोचा.

युवक को टक्कर मारकर भाग रहे ऑटो चालक को महिला ने दबोचा, etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक युवक को ऑटो चालक ने टक्कर मार दी. भाग रहे ऑटो चालक को एक स्कूटी सवार महिला ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

ऑटो चालक ने युवक को मारी टक्कर

क्या था मामला
पुलिस के अनुसार सीमा सपरिवार पूंठकलां गांव में रहती हैं. उनका कपड़ों का कारोबार है. देर रात वह करोलबाग से काम करने के बाद स्कूटी से घर जा रही थी. मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास उसने देखा कि आगे चल रहे माल ढोने वाला ऑटो सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मारने के बाद भाग रहा है.

सीमा ने ऑटो का पीछा किया और कुछ दूरी पर चालक को दबोच लिया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
मृतक की शिनाख्त मादीपुर निवासी विक्की के रूप में हुई. पुलिस ने सीमा के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान मंगोलपुरी निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details