नई दिल्ली : दिल्ली होमगार्ड (delhi home guard) के 60 वें स्थापना दिवस (foundation day celebration)पर राजा गार्डन स्थित होमगार्ड हेड क्वार्टर के परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.
पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद : उपराज्यपाल के अलावा दिल्ली होमगार्ड के डीजी एसबीके सिंह और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा सहित दिल्ली पुलिस के अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जहां होमगार्ड के जवानों की उनकी उत्कृष्ट सेवा और समाज के प्रति समर्पण को लेकर जमकर सराहना की. उन्होंने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच सेवा मुक्त होने वाले होमगार्ड के वॉलिंटियर्स का कार्यकाल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि होमगार्ड के जवानों को बोनस देने पर भी प्रस्ताव विचाराधीन है लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा. उन्होंने होमगार्ड के जवानों को वाहन और प्रशिक्षण भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को होमगार्ड के जवानों से बहुत उम्मीदें हैं, इसलिए इन जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें :-नोएडाः GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 टीमों ने एक साथ 16 व्यापारियों के ठिकानों पर की छापेमारी