दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व CM मदनलाल खुराना की जयंती: केंद्रीय मंत्री ने खेल परिसर का किया उद्घाटन - नक्षत्र वाटिका उद्घाटन अनुराग ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदनलाल खुराना की जयंती के मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने में मदनलाल खुराना का बड़ा योगदान रहा. वहीं बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नक्षत्र वाटिका और खेल परिसर की परियोजनाएं स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि खुराना जी हमारे बीच आज नहीं हैं. लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं.

Union Minister Anurag Thakur inaugurated Nakshatra Vatika sports complex on birth anniversary of former CM Madanlal Khurana
पूर्व सीएम मदनलाल खुराना मदनलाल खुराना जयंती केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर नक्षत्र वाटिका उद्घाटन अनुराग ठाकुर खेल परिसर उद्घाटन अनुराग ठाकुर

By

Published : Oct 18, 2020, 9:31 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदनलाल खुराना की जयंती पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मीनाक्षी लेखी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में नक्षत्र वाटिका और खेल परिसर का उद्घाटन किया.

मदनलाल खुराना को श्रद्धांजलि अर्पित करते केंद्रीय राज्यमंत्री
'दिल्ली के विकास में मदनलाल खुराना का बड़ा योगदान रहा'

इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने में मदनलाल खुराना का बड़ा योगदान रहा. वहीं बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नक्षत्र वाटिका और खेल परिसर की परियोजनाएं स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि खुराना जी हमारे बीच आज नहीं हैं. लेकिन उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं और उनके दिखाए रास्ते पर पार्टी लगातार संगठित रूप से काम करती रहेगी.

इस मौके पर खेल परिसर के उद्घाटन के साथ ही मानसरोवर गार्डन में पौधारोपण भी किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. वहीं बीजेपी दफ्तर में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और मीडिया प्रमुख नवीन कुमार समेत प्रदेश पदाधिकारियों ने मदनलाल खुराना को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details