नई दिल्ली:दिल्ली स्टेट स्त्री अकाली दल की ओर से रंजीत नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री अखंड पाठ का कार्यक्रम किया गया. इस अखंड पाठ के जरिए सरकार से गुहार लगाई कि सरकार किसानों के बारे में सोचे. अगर किसान नहीं नया कृषि कानून चाहते हैं, तो सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए. जो किसान 26 जनवरी से लापता हैं या जेल में है, उनको सरकार रिहा करें.
किसानों की रिहाई के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में अखंड पाठ का आयोजन
दिल्ली के रंजीत नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री अखंड पाठ का कार्यक्रम किया गया. यह आयोजन दिल्ली स्टेट स्त्री अकाली दल की ओर से ट्रैक्टर मार्च के दौरान लापता हुए किसानों की सलामती एवं जेलों में बंद किसानों की रिहाई के लिए किया गया.
अखंड पाठ
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर पर चल रही पाठशाला में बच्चों को पढ़ा रहे राकेश टिकैत
दिल्ली स्टेट स्त्री अकाली दल की ओर से कहा गया कि कृषि कानून का असर किसान ही नहीं आम लोगों पर भी पड़ेगा, लोगों को समझाना जरूरी था. साथ ही दिल्ली और पंजाब के जितने भी लोग और बच्चों को पुलिस ने बंद किया है, उनकी रिहाई के लिए पाठ पढ़ा गया है.