नई दिल्ली:दिल्ली में गाड़ियों की चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन यहां के पश्चिम पुरी इलाके में गाड़ी चोरी का अपनी तरह का मामला सामने आया है. दरअसल सरबजीत सिंह दोसांझ नामक व्यक्ति की कार को कुछ दिनों पहले चार-पांच चोरों ने चुरा लिया था, जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
लेकिन इसके बाद जो हुआ वह सामान्य नहीं है. पीड़ित को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपकी गाड़ी हमारे पास है. आप अगर 80 हजार रुपए जमा कर देते हैं तो आपकी गाड़ी वापस कर दी जाएगी. इसके लिए पहले 20 हजार रुपये टोकन देना होगा. इस पर जब पीड़ित ने गाड़ी की फोटो या वीडियो भेजने की बात कही तो कॉलर तैयार नहीं हुआ और फिर दोबारा कोई कॉल नहीं आई.
यह भी पढ़ें-149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी को दक्षिण दिल्ली जिले की एएटीएस टीम ने दबोचा
पीड़ित ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन फिलहाल पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है. अंदाजा लगाया जा रहा है तो कोई ऐसा गिरोह है, जो लोगों से इस तरह से ठगी करने का प्रयास करता है. लोगों ने बताया कि यहां पहले भी बाइक व कार चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके पीछे की वजह लोग डीडीए पार्क की दीवार टूटना मानते हैं. उन्होंने बताया कि हर बार पुलिस से ऐसी घटनाओं को लेकर शिकायत भी दी जाती है, लेकिन बावजूद इसके ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : मकान मालिक ने मासूम को कार में ले जाकर किया रेप, हत्या कर लाश को नहर में फेंका