नई दिल्ली:वेस्ट जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने नाइजीरियन मूल के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हाई क्वालिटी की 115 ग्राम कोकीन बरामद की गई और इसकी पहचान लुईस सर्कोड़ी के रूप में हुई है.
दिल्ली: ड्रग तस्करी के अफ्रीकन नेटवर्क का भंडाफोड़, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे - दिल्ली क्राइम न्यूज
दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने नाइजीरियन मूल के एक ड्रग तस्कर को पकड़ा है. आरोपी की पहचान लुईस सर्कोड़ी के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से 115 ग्राम कोकीन बरामद किया है.
सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार, नारकोटिक्स स्क्वायड को अफ्रीकन ड्रग तस्करों के नेटवर्क के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जो कॉन्ट्रा बैंड ड्रग्स की डीलिंग किया करते थे. इस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण कुमार चौहान, सब इंस्पेक्टर विकास साहू, एएसआई राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेश और लेखराज की टीम गठित की गई.
115 ग्राम हाई क्वालिटी कोकीन बरामद
टीम ने जनकपुरी के प्रोफेसर जोगिंदर मार्ग के पास इसे गिरफ्तार किया और तलाशी में कमर्शियल क्वांटिटी की 115 ग्राम कोकीन और साथ ही एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. यह भारत में रहने के लिए अपना कोई वैलिड पासपोर्ट या वीजा नहीं दिखा पाया, जिसके बाद इस पर जनकपुरी थाने में एनडीपीएस और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.