दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, प्रशासन ने साफ कराई गंदगी

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में फैली गंदगी को ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासन ने साफ कराया है.

प्रशासन ने साफ कराई गंदगी, etv bharat

By

Published : Aug 30, 2019, 3:31 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां रोहतक रोड पर शिवाजी मेट्रो स्टेशन के पास की सर्विस रोड पर प्रशासन ने सफाई कराई है.

पंजाबी बाग में ईटीवी भारत की खबर का असर

इलाके में सफाई हो जाने के बाद से इलाके के लोग काफी खुश हैं और ईटीवी भारत का आभार भी प्रकट कर रहे हैं.

गंदगी से परेशान थे लोग
ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ तो प्रशासन भी हरकत में आया और सालों से बदहाल, कूड़े और मलवे के ढेर से कूड़ा दान बन रही सर्विस रोड को साफ कराया गया, जिससे राहगीरों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं.

दरअसल कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों की शिकायत पर ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाई गई. जहां पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग सर्विस रोड पर लगातार मलबा और कूड़ा डाला जा रहा था. जिससे तेज दुर्गन्ध और गंदगी की वजह से शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर आने जाने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे थे.

वहीं मलवे और गंदगी से सर्विस रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई थी और रोड पर पैदल चलने वाले राहगीरों को मजबूरी में मेन रोहतक हाईवे पर चलना पड़ रहा था, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बनी रहती थी.

स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या बताई थी
वहीं जब स्थानीय लोगों द्वारा दी गई कि शिकायतों के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत की टीम से संपर्क साधा और अपनी समस्याएं बताई.
ऐसे में ईटीवी भारत द्वारा खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन ने कई किलोमीटर की इस सर्विस रोड को साफ करवाया जिससे अब राहगीरों को सुविधाएं मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details