दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी इंसान के रूप में भगवान हैं: आदेश गुप्ता - दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीएम मोदी को भगवान करार दे दिया है. आदेश गुप्ता रखी पर आयोजित एक कार्यक्रम में चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इंसान के रूप में भगवान हैं.

delhi bjp president adesh gupta told pm modi is god
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता

By

Published : Aug 2, 2020, 3:31 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को भगवान कह दिया. दरअसल आदेश गुप्ता ने राखी पर आयोजित एक कार्यक्रम में यब बात कही. दिल्ली के इंद्रपुरी में आयोजित कार्यक्रम में गुप्ता ने राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि जो 500 साल में नहीं हुआ, वो मोदी ने संभव कर दिया और हमारा गौरव बढ़ाया.

आदेश गुप्ता ने कहा, इंसान के रूप में भगवान हैं पीएम

आदेश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर का बनना एक ऐतिहासिक पल है. मेरे प्रधानमंत्री कोई साधारण आदमी नहीं हैं और वो है तो इंसान, लेकिन इंसान के रूप में भगवान हैं. उन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया कि आपको भी लगते होंगे.

तिरंगे को बांधी राखी

इंद्रपुरी के जैन मंदिर में तिरंगे को राखी बांधने का कार्यक्रम बीजेपी नेता आरपी सिंह द्वारा रखी गई थी, जिसमें आदेश गुप्ता ने शिरकत की. साथ ही उन्होंने तिरंगे को राखी बांधी. कार्यक्रम में आदेश गुप्ता के अलावा काफी संख्या में बहनें शामिल हुईं और उन्होंने भी तिरंगे को राखी बांधी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details