दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, मजदूर की मौत, मामले में एक गिरफ्तार - तिहाड़ जेल में हादसे के दौरान मजदूर की मौत

तिहाड़ जेल में निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई (One death in Tihar accident). घटना में एक गिरफ्तारी भी की गई है (One arrest in Tihar accident).

construction work in Tihar Jail
construction work in Tihar Jail

By

Published : Nov 13, 2022, 10:58 AM IST

नई दिल्ली:तिहाड़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को तिहाड़ की जेल नंबर दो स्थित फैक्ट्री में निर्माण का काम चल रहा है (construction work in Tihar Jail). यहां पुरानी दीवार और छत के साथ-साथ पानी की टंकी को रिपेयर करने का काम किया जा रहा था. कुछ मजदूर इस में जुटे हुए थे इसी दौरान अचानक सीमेंट का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा, जिससे वहां खड़े एक मजदूर को गंभीर चोट आ गई.

घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूर को फौरन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (One death in Tihar accident). मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो वहां रिपेयरिंग का काम कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्माण कार्य दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरि नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है (One arrest in Tihar accident).

दरअसल तिहाड़ के कई जेलों की दीवारें, छत और पानी की टंकी रखे जाने की जगह काफी पुरानी हो चली है, क्योंकि सालों पहले इसका निर्माण हुआ था. इसलिए धीरे-धीरे अलग-अलग जेलों में दीवार छत को रिपेयर करने का काम किया जा रहा है और इसी के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली के बवाना इलाके में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई थी. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में नाले की मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके दौरान दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details