नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी थाने में पुलिस लोगों के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रख रही है. विकासपुरी पुलिस थाना परिसर के अंदर आए लोगों को हाथ धुलवाकर उन्हें सैनेटाइज करवा रही है. जिसके बाद पुलिस उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें मास्क देने के बाद ही अंदर आने दे रही है.
विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया के अनुसार यह वायरस दिन प्रतिदिन लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. ऐसे में इस वायरस की चपेट से बचने के लिए पुलिस लोगों के साथ-साथ अपनी सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दे रही है. जिसके लिए थाना परिसर में आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया है.