नई दिल्ली:वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली के मोतीनगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान हैं. साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में पौधे लगवाए और कहा कि मोतीनगर विधानसभा को ज्यादा से ज्यादा हरित करने से वायु प्रदूषण पर लगाम लगेगी.
विधायक शिवचरण गोयल ने वृक्षारोपण अभियान का किया संबोधन हजारों वृक्ष लगाकर अभियान शुरू
इस कार्यक्रम के दौरान शिवचरण गोयल ने कहा कि मोतीनगर के तीनों वार्डों में उन्होंने कई प्रकार के पौधे रोपे. जिसमें सभी क्षेत्रवासियों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. विभिन्न क्षेत्रों में लगभग हजारों वृक्ष लगाकर अभियान शुरू किया गया. 'पौधे लगाओं, पर्यावरण बचाओं' अभियान के तहत सड़कों के किनारे, पार्कों, धार्मिक स्थलों, आदि के आसपास पौधे लगाए जा रहे हैं.
पौधे लगाने का लें संकल्प
विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन और अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. पेड़-पौधे लगाने से हमें एक तरफ शुद्ध हवा मिलती है. दूसरी तरफ औषधि और इमारती लकड़ी मिलती है. हम सभी को खाली भूमि, सार्वजनिक स्थानों तथा सड़कों के किनारे पेड़-पौधे लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने इस दौरान बताया कि ऑड-ईवन अभियान भी शुरू किया गया था, जिसकी दिल्लीवासियों ने सराहना भी की और प्रदूषण का स्तर भी कुछ हद तक कम हुआ. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जिस प्रकार वायु प्रदूषण को दूर करने के साथ-साथ कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में कामयाबी हासिल की है, वो काबिले तारीफ की बात है.
बता दें कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है मगर सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 लाख रखा है. 2019 में दिल्ली में ग्रीन क्षेत्र 325 वर्ग किलोमीटर था, जो 2021 में बढ़कर 350 वर्ग किलोमीटर होने की उम्मीद है. इस पौधारोपण पखवाड़े का 10 जुलाई को उद्घाटन हुआ था.