नई दिल्ली:शकूरबस्ती विधानसभा सीट को वीवीआइपी सीट माना जाता है. यहां से आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक सत्येंद्र जैन को उम्मीदवार बनाया था. सत्येंद्र जैन ने भाजपा उम्मीदवार एस सी वत्स को भारी मतों से हराया है.
शकूरबस्ती विधानसभा सीट से सत्येंद्र जैन ने मारी बाजी, दिखी उनके समर्थकों मे खुशी की लहर - Delhi Elections
शकूरबस्ती विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र जैन ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार एस सी वत्स को भारी मतों से हराया है. इस दौरान सत्येंद्र जैन की जीत को लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है.
शकूरबस्ती विधानसभा सीट पर मतगणना के पहले और दूसरे राउंड के दौरान सत्येंद्र जैन भाजपा प्रत्याशी डॉ. एस सी वत्स से काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड के बाद सत्येंद्र जैन ने लगातार बढ़त बनाई. सत्येंद्र जैन ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. एस सी वत्स को तकरीबन 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
सत्येंद्र जैन की जीत को लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. मतदान केंद्र से सतेंद्र जैन जैसे ही बाहर आए वैसे ही समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठा लिया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.