दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाड़ी के कागज मांगने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई , आरोपी अरेस्ट - samachar

विकास पुरी इलाके में एक बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की. पुलिसकर्मी ने उससे बाइक के कागज मांगे थे, जिस पर वो भड़क गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को पीटा

By

Published : Jun 5, 2019, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकास पुरी इलाके में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाइक सवार से डॉक्यूमेंट्स मांगना महंगा पड़ गया. बाइक सवार ने ना सिर्फ उसे गालियां दी, बल्कि जमकर पिटाई भी कर दी. जिसके बाद राहगीरों ने आरोपी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरजीत (34) दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत हैं. फिलहाल उनकी तैनाती तिलक नगर ट्रैफिक सर्किल में है. वो दोपहर में जब उत्तम नगर चौक के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, कि तभी उसने एक बाइक सवार को गलत दिशा से आते हुए देखा. सुरजीत ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार ने गलत व्यवहार किया. ऐसे में सुरजीत ने उससे बाइक के कागज मांगे. बाइक सवार ने कागज देने से न सिर्फ मना किया बल्कि मारपीट भी की.

पुलिसकर्मी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने आरोपी को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान नांगलोई निवासी दीपक के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details