नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रीक्ट के छावला इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चली है. जिसके बाद पुलिस ने नंदू गैंग के बदमाशों अमित गुलिया, गुलशन, अनिल और बालू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस और नंदू गैंग के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 4 गिरफ्तार - 4 crooks arrested in encounter
दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों की माने तो चारों बदमाश नजफगढ़ के बीडीओ ऑफिस के पीछे बने अपने ठिकाने पर पहुंचे थे. जिसकी सूचना पुलिस को लग गई. सूचना पुख्ता करने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, दोनों ओर से करीब 4 राउंड फायरिंग हुई.
जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से कई पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.