दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टेबाज, वर्ल्ड कप के मैचों पर लग रहा था सट्टा - police

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान सट्टा लगवाने के आरोप में दो लोगों को एएटीएस की टीम ने धर दबोचा. एएटीएस की टीम ने मौके से 16 हजार रुपये कैश भी बरामद किए हैं.

पुलिस हिरासत में सट्टेबाज

By

Published : Jul 2, 2019, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार अपने चरम पर है. ऐसे में सट्टेबाज भी इस मौके का फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एएटीएस की पुलिस टीम ने पंजाबी बाग के मदन पार्क में एक मकान पर छापा मारकर वहां चल रहे वर्ल्डकप मैच पर सट्टेबाजी के खेल का पर्दाफाश किया है.

पुलिस हिरासत में सट्टेबाज

मौके से 16 हजार रुपये कैश बरामद
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव की टीम ने 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिनमें संजीव कुमार उर्फ लाडी और अंशुल वत्स शामिल है.
यह दोनों मदन पार्क और मनोहर पार्क पंजाबी बाग के रहने वाले हैं. पुलिस टीम ने मौके से एलईडी, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 5 रजिस्टर और लगभग 16,000 रुपये कैश भी बरामद किया है. इनके खिलाफ पंजाबी बाग थाने में मामला दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने सट्टे का खेल उस समय बिगाड़ा दिया जब क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच चल रहा था और ये लोगों से सट्टा लगवा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाकर वहां रेड की और मौके से दोनों को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details