दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में मस्त था परिवार, गहने-नगदी ले उड़े चोर...देखें CCTV वीडियो - police

एक बैंक्वेट हॉलमें एक शादी समारोह से चोर 12 लाख के गहने और नगदी ले उड़े. दुल्हे-दुल्हन का परिवार साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल था.

CCTV में चोरी की वारदात कैद

By

Published : Jul 9, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: एक शादी समारोह से 2 चोर 12 लाख के गहने और नगदी लोगों के बीच से ले उड़े. वारदात रविवार देर रात की है जब बैंक्वेट हॅाल में परिवार के लोग दुल्हे-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल थे.


घात लगाये दो चोर दुल्हन के 5 लाख के गहने और लगभग 7 लाख रुपये कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये. चोरों की सभी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों के तलाश में जुट गई है.

CCTV में नजर आए दोनों चोरों के चेहरे
ये CCTV फुटेज पीरागढी स्थित ग्रीन लॅान बैंक्वेट हॅाल की है जहां ये दोनों चोर अच्छे कपड़े पहनकर शादी समारोह में घुस आते हैं. इनमें से एक स्टेज के पास कैसे घात लगाये खड़ा है और दूसरा आगे की एक कुर्सी पर बैठा परिवार वालों की गतिविधियों पर नजर रखे हुआ है.

तभी लाल शर्ट पहना हुआ लड़का अचानक एक बैग उठाता है फिर वो वहां से चलता बनता है. ठीक उसके पीछे उसका दूसरा साथी भी निकल लेता है.


हालांकि चोरी के तुरंत बाद पीड़ित परिवार बाहर निकल कर चोरों का पीछा भी करते हैं लेकिन वो उनकी आंखों से ओझल हो जाते हैं. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. आरोप है कि पुलिस महज खानापूर्ति करके चली गई. चोरों का सीसीटीवी फुटेज होते हुए भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details