नई दिल्ली:द्वारका जिला के मोहन गार्डन इलाके में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसे डॉक्टरों ने हॉस्पिटल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है.
द्वारका: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - हत्या का मामला
दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर बदमाशों ने फायर किए 9 राउंड
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर बदमाशों ने 9 राउंड फायर किए. जिसके बाद घायल विकास को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. परंतु डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
आपसी रंजिश हो सकती है हत्या का कारण
शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया की हत्या का कारण क्या है. परंतु यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है. जानकारी के अनुसार, मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. जिसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.