नई दिल्ली: डीयू में सत्र 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इस बार डीयू प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रही है ताकि छाओं को दाखिले के दौरान कोई परेशानी ना हो.
बता दें कि इस बार छात्रों को दाखिले के समय माइग्रेशन सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बाकी अन्य दस्तावेजों के भी केवल फोटोकॉपी ही जमा करवाने की जरूरत है.
डीयू में एडमिशन लेना हुआ आसान, छात्रों को नहीं जमा करवाने होंगे ये डॉक्यूमेंटस
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार दाखिले के दौरान छात्रों को अपने सभी प्रमाण पत्र यानी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, की फोटोकॉपी ही जमा करवाने की जरूरत है.
एडमिशन के नियमों में बदलाव
इस बार डीयू ने कुछ नियमों में बदलाव किए है. इस बारे में डीयू की डिप्टी डीन हिना सिंह ने बताया कि नए नियम के अनुसार अब दाखिले के समय छात्रों को मूल प्रमाण पत्र नहीं जमा करवाने. इसके अलावा कैरक्टर सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दस्तावेजों की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है.
आगे डीन ने बताया कि दाखिले के समय छात्रों को केवल 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सेल्फ अटेस्ट करके जमा कराने होंगे. इसके अलावा यदि कोई छात्र दाखिले के दौरान एससी/एसटी या ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ लेना चाहता है तो उसे अधिकारी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र दिखाना होगा. दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद जरूरत पड़ने पर फॉरेंसिक सत्यापन के लिए छात्रों के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं.