नई दिल्ली :साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में एक महिला ने आत्महत्याकर ली (Woman commits suicide in South West District). घटना सागरपुर थाना इलाके की है. महिला डिप्रेशन की शिकार (Woman suffering from depression) थी और उसका इलाज चल रहा था. महिला ने सीलिंग फैन में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें :-सीमापुरी: घर पहुंचा तो फंदे से लटकी मिली पत्नी, पुलिस की कार्रवाई शुरू
चार साल की है बेटी :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सागरपुर थाने की पुलिस को एक महिला के फांसी लगाने की सूचना मिली. उसे जनकपुरी के भगत हॉस्पिटल ले जाया गया था, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की उम्र 37 साल थी और सागरपुर के ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली थी. उसकी 12 साल पहले शादी हुई थी और उसकी 4 साल की बेटी है. महिला का पति मायापुरी की एक फैक्ट्री में काम करता है.
दिल की भी मरीज थी : पुलिस ने बताया कि महिला पिछले कुछ सालों से अवसाद ग्रस्त थी और दिल की भी मरीज थी. इसे लेकर उसका इलाज भी चल रहा था, जिसकी पुष्टि उसके ट्रीटमेंट की मेडिकल हिस्ट्री से हुई है.इस मामले में महिला के बॉडी पर पट्टे के मार्क के अलावा और कोई चोट का निशान नहीं पाया गया, और न ही इसमें किसी तरह का फ़ाउल प्ले होने का पता चला. इस मामले में पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत आगे की प्रक्रिया शुरू कर रही है.
ये भी पढ़ें :-बच्चा नहीं होने की वजह से महिला ने की खुदकुशी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप