दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की महिला सिविल डिफेन्स वालंटियर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - allegations of sexual abuse in delhi civil defense

दिल्ली सिविल डिफेन्स की एक महिला वालंटियर ने साउथ वेस्ट ज़िले के सीनियर ऑफिसर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि दिल्ली के साउथ वेस्ट ज़िले के सिविल डिफेन्स विभाग में उच्च अधिकारी सिर्फ अपने चहेतों को ही ड्यूटी दे रहे हैं.

ड्यूटी के बदले यौन शोषण का आरोप
ड्यूटी के बदले यौन शोषण का आरोप

By

Published : Feb 13, 2021, 5:36 PM IST

दिल्ली: दिल्ली की महिला सिविल डिफेन्स वालंटियर ने साउथ वेस्ट ज़िले के उच्च अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली सिविल डिफेन्स की एक महिला वालंटियर ने साउथ वेस्ट ज़िले के सीनियर ऑफिसर्स पर सिर्फ अपने चहेतों को ही ड्यूटी देने का आरोप लगाया है. दिल्ली सिविल डिफेन्स की एक महिला वालंटियर ने बताया कि जो लोग भर्ती हो कर ट्रेनिंग कर लेते हैं, उन लोगों को ड्यूटी पर नहीं भेजा जाता, बल्कि अनट्रेंड और सिफारिशी लोगों को ड्यूटी दी जा रही है.

महिला सिविल डिफेन्स वालंटियर ने लगाए आरोप.

विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप

विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है. जो वालंटियर महीने भर की ड्यूटी करने के बाद जब अपनी अटेंडन्स जमा करवाने आते हैं तो वह भी इन अधिकारियों के कई दिनों तक चक्कर लगाते रहते हैं. गौरतलब है कि प्रशासन ने अभी हाल में ही वार्डन राकेश भारद्वाज को लड़कियों से छेड़छाड़ और अभद्र व्यहार के चलते नौकरी से निकाल दिया था.

मुख्यमंत्री केजरीवाल को की है लिखित शिकायत

वहीं इस बाबत जब साउथ वेस्ट ज़िले के एडीएम राकेश दहिया से बात की गयी तो उन्होंने भी माना कि महिला सिविल डिफेन्स वालंटियर की तरफ से इस तरह की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने बताया कि वालंटियर को वरिष्ठता के हिसाब से ड्यूटी दी जा रही है. फिलहाल सभी वालंटियर ने इस सारे मामले की लिखित जानकारी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दी है और मांग की है कि इस घोटाले की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों को विभाग से बाहर किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details