नई दिल्ली:डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में बंद घरों की रेकी कर सेंधमारी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से काफी संख्या में गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की गई है. सेंधमारी के दौरान हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क लगा कर घर की ज्वेलरी, कैश समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ करता था. इससे वो खुद की पहचान छुपा कर पकड़े जाने से बच सके. इतनी सावधानी बरतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से खुद को नहीं बचा पाया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंथन उर्फ बॉबी के रूप में हुई है. वह राजापुरी का रहने वाला है.
एक गिरफ्तारी से 22 मामलों का खुलासा:डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाना के 22 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार 11 अगस्त को डाबड़ी थाना इलाके के मेन राजापुरी इलाके में सेंधमारी की वारदात हुई थी. एक घर से काफी संख्या में गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी चोरी हो गई थी. उस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. इसी दौरान पुलिस को खूफिया जानकारी मिली की सेंधमार मंथन चोरी की ज्वैलरी बेचने के लिए विहार बस स्टैंड के पास आने वाला है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया.
फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है. जिसकी निशानदेही पर चोरी के गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी जिसमें नेकलेस, इयररिंग, चूड़ियां, सिक्के आदि थी सब बरामद कर ली गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.