दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Thief Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा दो शातिर चोर, गहने और पिकअप वैन बरामद - thief arrested by Dabri police

डाबड़ी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो इलाके में बंद घरों की रेकी कर सेंधमारी की वारदात को अंजाम देता था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से खुद को नहीं बचा पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 12:47 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में बंद घरों की रेकी कर सेंधमारी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से काफी संख्या में गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी बरामद की गई है. सेंधमारी के दौरान हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क लगा कर घर की ज्वेलरी, कैश समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ करता था. इससे वो खुद की पहचान छुपा कर पकड़े जाने से बच सके. इतनी सावधानी बरतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से खुद को नहीं बचा पाया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंथन उर्फ बॉबी के रूप में हुई है. वह राजापुरी का रहने वाला है.

एक गिरफ्तारी से 22 मामलों का खुलासा:डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाना के 22 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार 11 अगस्त को डाबड़ी थाना इलाके के मेन राजापुरी इलाके में सेंधमारी की वारदात हुई थी. एक घर से काफी संख्या में गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी चोरी हो गई थी. उस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. इसी दौरान पुलिस को खूफिया जानकारी मिली की सेंधमार मंथन चोरी की ज्वैलरी बेचने के लिए विहार बस स्टैंड के पास आने वाला है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया.

फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली गई है. जिसकी निशानदेही पर चोरी के गोल्ड और सिल्वर की ज्वैलरी जिसमें नेकलेस, इयररिंग, चूड़ियां, सिक्के आदि थी सब बरामद कर ली गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.

पिकअप वैन के साथ लुटेरा गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला गोकलपुरी इलाके का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरे के कब्जे से एक पिकअप वैन 134 किलो लूटा हुआ प्लास्टिक का दाना और मेटल कटर बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किये हैं. 2022 में आयरन पाइप की डकैती के मामले में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस ने कई धराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की कवायद तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें- भैंस कारोबारी से 23 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े वारदात के बाद लोगों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details