नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला द्वारका के ककरोला इलाके का है जहां नाले के पास 3 बदमाश लड़कों ने एक दूध सप्लाई करने वाले युवक से मोबाइल लूट लिया.
दिल्ली: मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
दिल्ली के द्वारका से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मामले में पीड़ित महेश यादव ने बताया कि वह दूध की सप्लाई का काम करता है. वह नगली डेरी से ककरोला डेयरी की तरफ जा रहा था. उसी दौरान तीन लड़के उसके पास आए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और मामले में पुलिस ने दो लड़को को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. ये दोनों नाबालिग साथी के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे.