दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 बदमाशों को द्वारका ATS ने किया गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में हैं आरोपी - Delhi Police Commissioner

द्वारका एएटीएस की टीम ने वांटेड बदमाश को उसके साथी के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं.

two miscreants arrested by dwarka aats
साथी सहित 2 बदमाशों को एएटीएस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 3:48 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले एएटीएस की टीम ने वांटेड बदमाश को उसके साथी के साथ पकड़ा है. इस पर हत्या, रेप, आर्म्स एक्ट और अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैंं. गिरफ्तार हुए दोनों बदमाशों की पहचान संदीप उर्फ संजू उर्फ नेपाली और राजू उर्फ जादू के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने कारतूस सहित कंट्री मेड पिस्टल और चाकू बरामद किया है.

2 बदमाशों को एएटीएस ने किया गिरफ्तार

चेकिंग करने के दौरान मिली सूचना

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार लूटपाट और चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश, एएसआई रणधीर, विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय, कांस्टेबल अशोक और राजवीर की टीम डाबड़ी स्थित दादा देव हॉस्पिटल के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम को इन दोनों बदमाशों के बारे में सूचना मिली.

कांस्टेबल की हत्या करने पर गया था जेल

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर इन दोनों को डाबड़ी-पालम रोड से ट्रेप लगाकर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में संदीप ने पुलिस को बताया कि वह द्वारका साउथ थाने में पोस्टेड एक कांस्टेबल की हत्या के मामले में जेल गया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते वह पैरोल पर छूटकर जेल से बाहर आया था. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं गया और फरार हो गया था.

मामले में कार्रवाई जारी

आरोपी पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस के अनुसार यह दोनों बदमाश हत्या, लूटपाट, किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल हैं. पुलिस इन दोनों से अभी भी पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details