दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका से दो भगोड़े वांटेड गिरफ्तार, एक यूपी और एक हरियाणा का है रहने वाला - छेड़छाड़ सेंधमारी के मामले में फरार चल रहे दोनों

TWO ABSCONDING CRIMINAL ARRESTED : दिल्ली की द्वारका पुलिस ने विभागीय अभियान जेल बेल सेल के तहत दो वांटेड को गिरफ्तार किया है.छेड़छाड़ और सेंधमारी के मामले में दोनों फरार चल रहे थे.पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया.

द्वारका से दो भगोड़े वांटेड गिरफ्तार
two absconding wanted arrested by police

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने जेल बेल सेल अभियान के तहत छेड़छाड़ और सेंधमारी के मामले में फरार चल रहे दो वांटेड को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान चंद्र प्रकाश उर्फ कालू और ताराचंद के रूप में हुई है. यह दोनों उत्तर प्रदेश के संबल और हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. इनकी तलाश दिल्ली के अलग अलग थाना की पुलिस टीम को थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में जेल बेल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. टीम ने दोनों को द्वारका सेक्टर 10 और गुरुग्राम इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. इसके लिए पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस से काफी समय से पता लग रही थी और उनके ठिकाने के बारे में सही जानकारी एकत्रित कर रही थी. जैसे ही इनके बारे में जानकारी मिली पुलिस टीम ने अलग जगहों पर छापेमारी की.

बता दें, चंद्र प्रकाश पर बिंदापुर थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज था. द्वारका कोर्ट ने बाद में इसे भगोड़ा भी घोषित किया था और काफी अरसे से बिंदापुर थाना की पुलिस टीम को तलाश थी. जबकि, गुरुग्राम का रहने वाला ताराचंद 2 साल पुराने मामले में बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस की वांटेड लिस्ट में था. इसे भी द्वारका की महिला कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया था. ताराचंद पहले से बिंदापुर, जनकपुरी, डाबरी और रोहिणी नॉर्थ थाना के चार मामलों में शामिल है और आगे की छानबीन पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, पैसे को लेकर रंजिश की आशंका

ये भी पढ़ें :ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details