नई दिल्लीः बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान एक तरफ देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ देश के अंदर चल रहे करोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करके भी अपना दोहरा फर्ज अदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के त्रिपुरा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
त्रिपुराः कोरोना के मद्देनजर लोगों को जागरूक करते नजर आए BSF के जवान
भारत के त्रिपुरा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान स्थानीय लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं. बीएसएफ के जवान यहां लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
लोगों को जागरूक करते नजर आए BSF के जवान
यह भी पढ़ेंः-BSF ने कोविड केयर सेंटर में बढ़ाये 20 ऑक्सीजन बेड
जवान लोगों को बता रहे हैं कि मास्क पहनना क्यों और किसके लिए जरूरी है. यदि लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे, तो कोरोना एक-दूसरे में नहीं फैलेगा और इससे वे खुद को और दूसरों को भी महामारी से बचा सकते हैं. सरकार वैक्सीनेशन को लेकर काम कर ही रही है, लेकिन लोगों को भी सतर्क होना चाहिए. जिससे कि देश में फैली इस महामारी को रोकने में आम लोग भी मददगार बन सके.