नई दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस ने होली के दिन कुल 7643 चालान किए. जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 559 चालान, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698, हेलमेट का उपयोग किए बिना पीछे बैठने वाले सवारी के लिए 3410, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के 312, टिंटेड ग्लास के लिए 215 और 2449 अन्य चालान शामिल हैं. विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सख्त यातायात प्रवर्तन के कारण होली के दिन शहर में अब तक होने वाली जानलेवा दुर्घटनाओं में कमी आई है. होली के दिन पूरे शहर में सिर्फ 5 जानलेवा दुर्घटनाओं की सूचना मिली है. यह साल 2020 में होली के दिन हुई 9 गंभीर दुर्घटनाओं, 2021 में कुल 5 गंभीर दुर्घटनाओं और 2022 में कुल 9 जानलेवा दुर्घटनाओं से कम है.
ये भी पढ़ें:Youth Beaten to Death: मामूली कहासुनी के बाद युवक को जमकर पीटा, हुई मौत
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली को लेकर एक योजना बनाकर विस्तृत व्यवस्था की थी. यह सुनिश्चित किया गया था कि त्योहार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए. शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमे, जिग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 2033 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के विशेष चेकिंग दस्ते तैनात किए गए थे. इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस, पीसीआर और संबंधित थानों की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच की गई थी.
साल 2022 में होली के दिन हुई दुर्घटनाओं की संख्या 26 थी. लेकिन 2023 में रणनीतिक, सख्त और चौकस यातायात व्यवस्था के कारण ये दुर्घटनाएं घटकर 12 रह गईं. दूसरी ओर साल 2022 में प्रतिदिन साधारण दुर्घटनाओं की औसत संख्या 11 थी और होली के दिन यह 17 थी, जबकि 2023 में होली के दिन यह केवल सात रह गई है, जो स्पष्ट रूप से पिछले वर्ष की तुलना में 58% की कमी है.
इसी प्रकार कुल दुर्घटनाओं के मामले में 20% (15 से 12 प्रतिदिन) जबकि घायल व्यक्तियों के मामले में 43 % (14 से 8 प्रतिदिन) की कमी आई है. जानलेवा दुर्घटनाओं के मामले में साल 2022 में होली के दिन संख्या 9 प्रतिदिन के औसत 4 से अधिक थी, जबकि वर्ष 2023 में होली के दिन यह संख्या घटकर केवल 5 हो गई.
ये भी पढ़ें:Murder in Greater Noida : होली के बहाने घर से ले जाकर संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप