नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आए दिन किसी न किसी कारणों की वजह से सड़क हादसे होते ही रहते हैं, लेकिन उपनगरी द्वारका में सड़क हादसों को निमंत्रण देने के लिए वहां की ट्रैफिक लाइट सबसे मुख्य कारण बन गया है. द्वारका सेक्टर 22 और 23 की तरफ जाने वाले सबसे बड़े चौराहे पर ना तो ट्रैफिक लाइट जलती और ना ही डायरेक्शन स्लैब लगे हुए हैं.
आमतौर पर हम यह सुनते हैं कि सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट का पालन करना चाहिए. जिससे कि अपनी और दूसरों की जिंदगी सुरक्षित रख सके. वहीं द्वारका नगरी में अगर कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक लाइट के भरोसे चले, तो वह दूसरों के साथ-साथ अपनी जान भी जोखिम में डाल सकता है. क्योंकि द्वारका जिले की ज्यादातर ट्रैफिक लाइट या तो बंद पड़ी हुई है या फिर ठीक तरह से काम नहीं करती.
टूटे पड़े हैं डायरेक्शन स्लैब