नई दिल्लीः द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बाबा हरिदास नगर इलाके में हुई किडनैपिंग और लूट के मामले में शामिल थे. आरोपियों की पहचान स्वप्निल, केशव सहगल और रवि शर्मा के रूप के हुई है. आरोपियों ने पंंजाब के दो लोगों को किडनैप कर लिया था और उनकी गाड़ी, आई फोन और सोने की ईयररिंग लूट ली थी.
द्वारकाः किडनैपिंग और लूट के मामले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज
किडनैपिंग और लूट के मामले में को सुलझाते हुए द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से क्रेटा गाड़ी, लूटी गई वर्ना कार, ईयररिंग, आईफोन और वॉकी-टॉकी बरामद की गई है.
वारदात की सूचना मिलने पर स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच के लिए लगाया गया. जिसके बाद एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देख-रेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार और सब-इंस्पेक्टर हरि सिंह की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी कई जगह छापेमारी की गई.
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा गाड़ी, लूटी गई वर्ना कार, सोने की दो ईयररिंग, लूटा गया आईफोन और वारदात के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दो वॉकी-टॉकी भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.