दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: दिल्ली के चांदनी चौक में चोरों ने बैग से उड़ाए 5 लाख रुपये, पुलिस ने शुरू की जांच

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में फेस्टिव सीजन होने के कारण भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में चोर और बदमाश भी काफी सक्रिय हो गए हैं. भीड़ में किसी तरह की वारदात से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

दिल्ली के चांदनी चौक में चोरों ने बैग से उड़ाए 5 लाख
दिल्ली के चांदनी चौक में चोरों ने बैग से उड़ाए 5 लाख

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 4:37 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में फेस्टिव सीजन शुरू होते ही पॉकेटमारों के पौ बारह हो गए हैं. यह लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाके में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है. अभी चांदनी चौक इलाके से दो मामले सामने आए हैं. पहले में कच्चा बाग में एक शख्स के बैग का चैन खोलकर लाखों रुपए कैश निकाल लिया गया. वहीं दूसरे मामले में कूचा महाजनी के गेट पर एक कस्टमर की पेंट की पिछली पॉकेट पर ब्लेड मारकर जेबतराशी की कोशिश की गई.

जानकारी के अनुसार, बैग से कैश निकालने के मामले में कोतवाली थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. पीड़ित के बैक से 5 लाख रुपए निकाले गए हैं. यह वारदात सोमवार देर शाम कच्चा बाग से कूचा महाजनी चूरू हवाई की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई है. वहीं, पेंट की पिछली जेब पर ब्लेड मारने की घटना सोमवार शाम 4 बजे के आसपास हुई. जिस शख्स के पेंट पर ब्लेड मार गया है, उसकी किस्मत अच्छी थी कि कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

दि बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने यहां आने वाले लोगों और दुकानदारों को सचेत किया है. उन्होंने कहा कि भीड़ में इस तरह की वारदात से बचने के लिए सतर्कता बरतें. ऐसी कोई भी घटना अचानक होती है, तो तुरंत गेट पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान और एसोसिएशन के सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दें. भीड़ में अपने पॉकेट का, मोबाइल का और महंगे सामान का विशेष ध्यान रखें.

गौरतलब है कि दशहरा शुरू होते ही दिल्ली पुलिस की तरफ से चांदनी चौक मेन गेट पर दो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ एसोसिएशन के द्वारा आधा दर्जन प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं. इस फेस्टिवल सीजन में दूर दराज से लोग खरीदारी करने के लिए यहां आ रहे हैं, इसलिए भीड़ ज्यादा हो रही है. ऐसे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details