नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका की सड़कों पर आवारा पशु चारे की तलाश में भटकते रहते हैं. ये पशु आपको किसी भी वक्त सड़कों पर घूमते मिल जाएंगे. इनके सड़कों पर यूं घूमने से वहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे विचरने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा कई बार इन सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जाने से हादसों की आशंका बन जाती है. आवारा पशु झुंड में सड़कों और फुटपाथों पर चलते हैं. कई बार ये पशु सड़कों पर दौड़ने लगते हैं, जिससे खासी परेशानी खड़ी हो जाती है.
कई बार हादसों की वजह होते हैं ये पशुःवीडियो द्वारका इलाके की है, जहां पशु आराम से सड़कों पर घूमते और दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस तरह के नजारे द्वारका उपनगरी के विभिन्न सेक्टरों की सड़कों पर देखने को मिलते हैं. वाहनों के सामने अचानक आने से कई बार हादसे हो जाते हैं. पशु और लोग दोनों की ही जान पर बन आती है. जब ये सड़क के किनारे चल रहे होते हैं तो वाहन चालक इन्हें देखकर और संभलकर वहां से गुजरते हैं, लेकिन जब अचानक ही ये पशु सड़क के किनारे से बीच सड़क पर पहुंच जाते हैं तो लोगों को आनन-फानन में अपनी गाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लगानी पड़ती है, जो हादसे का कारण बन जाती है. इसके अलावा कई बार बाइक और पैदल चल रहे लोगों के लिए इनकी बड़ी सींगे कई हादसों का कारण बनती है. कई लोग इस वजह से घायल और चोटिल हो जाते हैं.