दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गये छह इंटरनेशनल ठग, फर्जी पासपोर्ट बनाकर करते थे ठगी - International thugs caught at IGI airport

IGI एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल गैंग को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भारत का ही रहने वाला है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से इंडिया, नेपाल, बांग्लादेश के कई पासपोर्ट के साथ फर्जीवाड़े में इस्तेमाल दूसरे कागजात भी बरामद किये हैं.

Six accused of cheating by making fake passports caught at IGI airport delhi
IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गये छ: इंटरनेशनल ठग

By

Published : Sep 17, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट की पुलिस टीम ने इंटरनेशनल ठगी के एक मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी कई सालों से ठगी के इस धंधे में शामिल थे और बॉर्डर क्रॉस करवाकर उसका फर्जी वीजा बनवाते और फिर उसे आगे भेजते थे.

डीसीपी एयरपोर्ट विक्रम पोरवाल ने बताया कि इस गैंग के पास से इंडिया, नेपाल, बांग्लादेश के कई पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही इस फर्जीवाड़े में इस्तेमाल किए गए अन्य सामान भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गैंग फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर पासपोर्ट बनाता था और फिर इसी पासपोर्ट के आधार पर लोगों को विदेश भेजता था.


रात भर पत्नी की लाश के पास बैठा रहा पति, मौत से पहले पत्नी ने बताई थी सनसनीखेज बात


गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक इंडिया का विभोर सैनी है, जो पहले एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ का काम करता था. बाद में वह इस फर्जीवाड़ा गैंग में शामिल हो गया. इसके अलावा दो आरोपी बांग्लादेश के हैं, जिनका नाम फहीम खान और वसीर उर्फ सौरभ घोष है. फहीम लोगों को कोलकाता ले जाकर उनका फर्जी डॉक्यूमेंट बनाता था और फिर आगे भेजने का काम करता था. जबकि वसीर बांग्लादेशियों को बॉर्डर क्रॉस करवाने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details