दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2020: शिवचरण गोयल ने की पदयात्रा, लोगों से की वोट अपील - शिवचरण गोयल ने की पदयात्रा

रविवार को मोती नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिवचरण गोयल ने पदयात्रा की. ये पदयात्रा कीर्ति नगर के हैप्पी मॉडल स्कूल से शुरू होकर चूना भट्टी इलाके में खत्म हुई. इस दौरान उन्होंने बड़े बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद मांगा और वहीं अपने समक्ष लोगों से समर्थन मांगा.

shivcharan goyal march in motinagar vidhansabha for delhi election
शिवचरण गोयल ने की पदयात्रा

By

Published : Feb 2, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिवचरण गोयल ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा निकाली. अलग-अलग एक दर्जन इलाकों से गुजरती हुई ये पदयात्रा कीर्ति नगर के हैप्पी मॉडल स्कूल से शुरू होकर अंत में चूना भट्टी इलाके में संपन्न हुई.

शिवचरण गोयल ने की पदयात्रा

बुज़ुर्गों से मिला आशीर्वाद, युवाओं से सपोर्ट

इस पद यात्रा के दौरान शिवचरण गोयल ने रास्ते में लोगों से मुलाकात की. बड़े बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद मांगा और वहीं अपने समक्ष लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने आगामी 8 फरवरी को झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाने की अपील भी की.

एक दर्जन कॉलोनियों से होकर गुजरी पदयात्रा

शिवचरण गोयल की ये पदयात्रा हैप्पी मॉडल स्कूल से शुरू होकर गीता भवन स्कूल, फन सिनेमा रोड, इंडस्ट्रियल एरिया कीर्ति नगर, ओल्ड पेट्रोल पंप, स्पोर्ट्स कंपलेक्स रोड, सतगुरु राम सिंह रोड, शनि मंदिर सरस्वती गार्डन, 80 फुटा रोड मानसरोवर गार्डन, आर्य समाज मंदिर मानसरोवर गार्डन, राधेश्याम चौक, सर्वोदय विद्यालय मानसरोवर गार्डन, डी ब्लॉक गुरुद्वारा रोड, जागीर पैलेस, मायापुरी कलस्टर एरिया से होकर जवाहर कैंप कीर्ति नगर तक पहुंची.

ज्यादा लोगों तक पहुंचना उद्देशय

शिवचरण गोयल के साथ 'आप' कार्यकर्ताओं के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग, युवा और बुजुर्ग भी शामिल थे. इस पदयात्रा का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाना और उन तक केजरीवाल सरकार की बात पहुंचाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details