दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: DDA फ्लैट के बाहर की सर्विस लेन हुई खराब, लोग परेशान - अंडरग्राउंड केबलिंग

लगभग डेढ़ साल पहले बीएसईएस द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए इस रोड की खुदाई की गई थी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो द्वारा भी यहां खुदाई की गई थी. इसके बाद इस सड़क पर केवल मलवा और गड्ढे देखने के लिए मिलते थे.

Service lane outside DDA flat was disturbed
डीडीए फ़्लैट के बाहर की सर्विस लेन हुई बेहाल

By

Published : Feb 29, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 स्थित डीडीए फ्लैट के सर्विस लेन की हालत बेहद खराब है. डीडीए फ्लैट के पॉकेट वन के बाहर से गुजर रही सर्विस लेन पूरी तरह से टूटी हुई है. इस सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिस वजह से रोड से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डीडीए फ़्लैट के बाहर की सर्विस लेन हुई बेहाल

इस रोड को टूटे हुए एक साल से भी अधिक का वक़्त गुजर चुका है पर अभी तक प्रशासन की ओर से न तो इस सड़क की मरम्मत हुई है और न ही सुनवाई. डीडीए फ्लैट्स के निवासियों के अलावा सैकड़ो लोग रोजाना आने-जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हर वक़्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

टेंडर पास होने के 10 महीने बाद भी नहीं बनी सड़क

डीडीए फ्लैट के निवासी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले बीएसईएस द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए इस रोड की खुदाई की गई थी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो द्वारा भी यहां खुदाई की गई थी. इसके बाद इस सड़क पर केवल मलवा और गड्ढे देखने के लिए मिलते थे. इस वजह से कई लोगों की गड्ढो में गिरने से चोटें भी आई.

लोगों की शिकायत पर कुछ समय बाद डीडीए ने इन गड्ढो को तो भरवा दिया परन्तु टेंडर पास होने के 10 महीने बाद भी इस सड़क को नही बनवाई गई.

गंदगी और अवैध पार्किंग भी बनी परेशानी का कारण

यहां से आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि ना तो एसडीएमसी इस सड़क की सुध लेती है और न ही डीडीए. जिस वजह से सड़क किनारे फुटपाथ पर गंदगी भी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही लोग यहां अवैध पार्किंग करके चले जाते हैं, जिससे डीडीए फ्लैट में वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अब देखना यह होगा कि प्रशासन लोगों की शिकायत पर ध्यान देकर सड़क का निर्माण करवाता है या फिर लोग इसी तरह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रह जाएंगे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details