नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर हॉस्पिटल तक पहुंचा रही है और हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेसेंट की जान बचाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी संस्था भी लोगों के बचाव के लिए आगे आ रही है.
तिलक नगर इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज इसी बीच पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में उज्जवल भविष्य की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हर इलाके के RWA के सहयोग से सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में टीम ने तिलक नगर के चौखंडी इलाके में घूम-घूम कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज
जहां पुलिस देती ड्यूटी, वहां भी सैनिटाइज
सिर्फ लोगों के घरों में ही नहीं, बल्कि जहां पर पुलिसकर्मी तैनात होकर ड्यूटी देते हैं, वहां पर भी टीम के सदय सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है. तिलक नगर में इसकी शुरुआत एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में एनजीओ के चेयरमैन नरेश अनेजा, प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार और जनरल सेक्रेटरी जगदीश शर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा घरों को सैनिटाइज किया जा सके.