दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की मदद से तिलक नगर इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज - तिलक नगर सैनिटाइजेशन

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में उज्जवल भविष्य की टीम दिल्ली पुलिस और RWA के साथ मिलकर सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में टीम ने तिलक नगर के चौखंडी इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.

sanitization in work in tilak nagar delhi
दिल्ली पुलिस सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 24, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर हॉस्पिटल तक पहुंचा रही है और हॉस्पिटल में भर्ती कोविड पेसेंट की जान बचाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी संस्था भी लोगों के बचाव के लिए आगे आ रही है.

तिलक नगर इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज

इसी बीच पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में उज्जवल भविष्य की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हर इलाके के RWA के सहयोग से सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में टीम ने तिलक नगर के चौखंडी इलाके में घूम-घूम कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज

जहां पुलिस देती ड्यूटी, वहां भी सैनिटाइज

सिर्फ लोगों के घरों में ही नहीं, बल्कि जहां पर पुलिसकर्मी तैनात होकर ड्यूटी देते हैं, वहां पर भी टीम के सदय सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है. तिलक नगर में इसकी शुरुआत एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में एनजीओ के चेयरमैन नरेश अनेजा, प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार और जनरल सेक्रेटरी जगदीश शर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा घरों को सैनिटाइज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details