दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी गैंग के सदस्य को स्पेशल सेल ने दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

Salman Tyagi And Saddam Gori Gang Mamber: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सील ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. दिल्ली पुलिस को पिछले चार सालों से उसकी तलाश थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल की पुलिस ने दिल्ली और उतर प्रदेश में अलग-अलग जगह अपने ठिकाने बदलकर रह रहे सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चौखंडी, तिलक नगर के रहने वाले रोहित के रूप में हुई है. उसके कब्जे से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस को पिछले चार सालों से उसकी तलाश थी.

डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया कि तिलक से फरार रोहित के बारे में टीम के पास जानकारी थी. उसे ट्रैक करने के लिए टीमें अलग-अलग जगह तैनात की गई थी. क्योंकि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार दिल्ली और यूपी में अपने ठिकाने बदल रहा था.

एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर जितेन्द्र, पवन और करमवीर सिंह की टीम लगातार तलाश कर रही थी. इस बीच दरगाह रोड चौखंडी के पास क्रिमनल के आने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और तिलक नगर से दबोच लिया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 50 से अधिक मामलों के आरोपी को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद

पूछताछ में पता चला कि रोहित कुख्यात सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गिरोह का सदस्य है. इसका नीरज बवाना गिरोह से भी गहरा रिलेशन है. वह दिल्ली में पुलिस टीमों पर हमला करने, लूट, रंगदारी और एक्साइज एक्ट के सात आपराधिक मामलों में शामिल है. इस ग्रुप के सदस्य की क्रिमनल एक्टिवीटी को ध्यान में रखते हुए साल 2019 में हरि नगर में सिंडिकेट के खिलाफ एमसीओसी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. रोहित इस मामले में वांटेड था और तब से फरार चल रहा था. इसी साल 18 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट से उसके खिलाफ नॉन बेलेवल वारंट भी जारी किया गया था. गिरफ्तार बदमाश सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के कहने पर फंड इकट्ठा करके उनके गैंग को पुनर्जीवित करने में लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें :गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, Ex MLA दीप मल्होत्रा के घर पर की थी फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details