दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई दिल्ली पुलिस, दर्ज करेगी मुकदमा - कोरोना वायरस न्यूज

अब लॉकडाउन का उल्लंघन करना आपको महंगा पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली पुलिस अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही है. कुछ ऐसा ही आरके पुरम थाने की पुलिस ने किया. पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को जेल में बंद किया और उनके वाहन भी जेल में बंद किये.

RK Puram police take strict actions over people not following lockdown in delhi
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पुलिस सख्त

By

Published : Apr 2, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. ऐसे में पैदल सड़क पर बिना काम के घूमने वालों को पुलिस पकड़ रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर दिल्ली पुलिस सख्त

पुलिस कर रही हर गाड़ी की चेकिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लेकिन इसके बीवजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकलकर इसका उल्लंघन कर रहे है. ऐसे हीं लोगों के खिलाफ चेकिंग करने के लिए आर के पुरम थाने की पुलिस अपने इलाके के सेक्टर 1 रेड लाइट पर खड़े होकर वाहनों की जांच कर रही

पुलिस पूछताछ से लगा रही बहार निकलने का कारण

पुलिस सिर्फ उन्ही गाड़ियों को जाने दे रही है जिसके पास लॉकडाउन में गाड़ी चलाने की इजाजत है. जो बेवजह या बिना इजाजत के सड़कों पर निकल रहे है पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा कर उनकी गाड़ियों को थाने में बंद कर रही है.

सड़क पर कुछ लोग बेवजह पैदल चलते हुए नजर आए. और जैसे ही पुलिस ने उन्हें देखा वे भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ा और जेल में बंद किया. दिल्ली पुलिस का ये काम जरूर सराहनीय है. लॉकडाउन का पालन करना सबका अधिकार है और जो लोग इसकी अवहेलना करे, पुलिस को ऐसे ही सख्ती से उनके साथ पेश आना चाहिए.

Last Updated : Apr 2, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details