नई दिल्ली:कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए द्वारका में बनाए गए कारगिल अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों द्वारा किए गए हमले को लेकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने सरकार के साथ-साथ आम लोगों से भी उन शहीद जवानों के परिजनों को हर तरह की मदद करने का आग्रह किया है, जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर दी.
कारगिल अपार्टमेंट के निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि बार-बार ऐसे हमले होना अच्छी बात नहीं है. गवर्नमेंट को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार की मदद ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए. साथ ही आम लोगों को भी शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. वहीं, नीरज यादव का कहना है कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार को उन्हें बेहतर तकनीक और बेहतर सर्विलांस उपलब्ध करना चाहिए. जिससे वह अपनी सुरक्षा और बेहतर तरीके से कर सकें. साथ ही सरकार को शहीद के परिवार और उनके बच्चों की ज्यादा आर्थिक मदद करनी चाहिए. जिससे वह अपना भविष्य बेहतर कर सकें.