दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑड-ईवन को लेकर भड़के दिल्लीवासी, पूछा- CNG गाड़ियों पर रोक क्यों?

द्वारका के रहने वाले लोग मुख्यमंत्री के इस दावे को झुठला रहे हैं कि दिल्ली में पॉल्यूशन कम हो रहा है. यहां रहने वाले नरेश का कहना है की आए दिन अखबार में पढ़ते हैं, दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री कैसे कह रहे हैं, पॉल्यूशन कम हो रहा है?

ऑड-ईवन पर लोगों की प्रतिक्रिया

By

Published : Oct 12, 2019, 7:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बताया कि दिल्ली में पॉल्यूशन कम हो रहा है और इसमें 25 परसेंट की गिरावट आई है, लेकिन इसे और कम करने के लिए 4 नवंबर से ऑड इवन भी लागू किया जा रहा है. इस बार सीएनजी गाड़ियों को भी छूट नहीं दी जा रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने द्वारका के रहने वाले लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानी.

ऑड-ईवन पर लोगों की प्रतिक्रिया

लोगों का भड़का गुस्सा
द्वारका के रहने वाले लोग मुख्यमंत्री के इस दावे को झुठला रहे हैं कि दिल्ली में पॉल्यूशन कम हो रहा है. यहां रहने वाले नरेश का कहना है की आए दिन अखबार में पढ़ते हैं, दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री कैसे कह रहे हैं, पॉल्यूशन कम हो रहा है?

साथ ही लोग इस बात पर भी भड़क रहे हैं कि जब ये कहा जा रहा है कि सीएनजी से पॉल्यूशन नहीं बनता तो फिर सीएनजी की गाड़ियों को ऑड-ईवन में छूट क्यों नहीं दी जा रही? सचिन और अजरुद्दीन सैफी का कहना था कि उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा कि सीएनजी की गाड़ी यूज करें या डीजल पेट्रोल की. अगर पॉल्यूशन से इतना ही समस्या है, तो सरकार डीजल से चलने वाला गाड़ियों पर रोक क्यों नहीं लगा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details