नई दिल्ली: राजधानी में फिर मौसम ने करवट बदली है. लगभग एक हफ्ते बाद आज फिर बारिश हुई. बता दें कि कल मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा था कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में लगातार बारिश हो सकती है.
हर बारिश के बाद दिल्ली में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है. आप देख सकते हैं किस तरह वेस्ट दिल्ली की गलियों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या दिखाई दे रही है.
मौसम ने बदली करवट, दिल्ली में हुई भारी बारिश! सड़कों पर जलजमाव बनी आफत - डॉक्टर
मौसम के करवट बदलते ही जलभराव की समस्या बढ़ सकती है. जिससे कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं. ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल परेशानी का सबब बन सकती है.
रहत की सांस
वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में आज दोपहर लगभग एक बजे हुई झमाझम बारिश से पश्चिमी दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली. बढ़ती गर्मी के कहर से लोगों को चैन मिला.
स्कूल-ऑफिस जाने में हो जाते हैं लेट
हर बार बारिश राहत के साथ मुश्किलों का पिटारा भी लेके आती है. जिससे आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोई स्कूल जाने के लिए लेट हो जाता है तो कोई ऑफिस जाने के लिए.
पानी जमा होने से तो कभी किसी की गाड़ी ख़राब होती है तो कभी तबियत. सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी घरों में भर जाता है.