नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से गोवा जा रहे एक हवाई यात्री के चेक-इन में दिए लगेज में से लाखों कीमत की घड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसकी कीमत 4 लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है. जिस हवाई यात्री की इतनी महंगी घड़ी चोरी हुई, उसकी जानकारी उसे गोवा पहुंचने पर मिली. इसके बाद पीड़ित हवाई यात्री ने इसकी शिकायत दिल्ली के एयर पोर्ट पुलिस से की. शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी एयरपोर्ट देवेश कुमार महला ने बताया कि राजेश सेन नाम के हवाई यात्री की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया गया की वह गोवा के रहने वाले हैं. 16 सितंबर को को वह दिल्ली से गोवा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पहुंचे थे. उन्हें एयर विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट संख्या यूके-855 से गोवा जाना था.
टर्मिनल 3 पर पहुंच उन्होंने एयरलाइन के काउंटर पर चेक-इन के लिए अपना सामान दे दिया था. उस बैग में विदेशी ब्रांड की एक कीमती घड़ी रखी हुई थी. जब वो गोवा पहुंचे तो उनकी घड़ी गायब मिली. चोरी के इस मामले की जांच के लिए पुलिस एयरलाइन के चेक इन बैगेज स्क्रीनिंग एरिया और लोडिंग एरिया के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ ही उस दिन उपस्थित कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से मामले के बारे में पता चल जाएगा और आरोपी पकड़ा जा सकेगा.