नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर हर दिन बड़ी मात्रा में गोल्ड पकड़ा जा रहा है. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आये दो बर्मीज़ पैसेंजर्स को 2 किलो सोने और बेशकीमती स्टोन के साथ गिरफ्तार किया है.
कस्टम के एडिशनल डीसीपी अमनदीप सिंह ने बताया कि बैंकॉक से आये दोनों यात्रियो ने जब ग्रीन चैनल क्रॉस किया तो कस्टम में अधिकारियों को उन पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने उनकी चेकिंग की.