नई दिल्ली:नजफगढ़ और बिंदापुर इलाके में हुई फायरिंग मामलों में शामिल बदमाश प्रवीण उर्फ बिट्टू ने पूछताछ के दौरान द्वारका पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए. जिसमें उसने बताया कि नजफगढ़ का स्थानीय निवासी होने के कारण वह यहां के सभी ज्वेलर्स और व्यापारियों की जानकारियां जुटाकर राजू बसोदिया और काला गैंग के लोगों को बताता था. ताकि वह लोग उन ज्वेलर्स और व्यापारियों को डराकर उनसे रंगदारी मांग सकें.
घर बैठकर करते थे रंगदारी की प्लानिंग
इसके अलावा उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके चारों साथी मनजीत, विकास, हरीश और बृजेश रंगदारी मांगने की प्लानिंग उसके ही घर बैठकर करते थे और फिर फायरिंग कर व्यापारियों और कारोबारियों को डरा कर उनसे पैसे की डिमांड करते थे. इस दौरान वह लोग उसी की गाड़ी का भी इस्तेमाल करते थे. ताकि किसी को उन पर शक ना हो.