दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिदायीन हमले की आशंका, द्वारका डीसीपी ने संभाली सुरक्षा की कमान - खुफिया विभाग

राजधानी दिल्ली में फिदायीन हमले हो सकते हैं, ऐसा इनपुट खुफिया विभाग और पुलिस को मिला है, इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं द्वारका के डीसीपी खुद बॉर्डर वाले इलाकों की निगरानी कर रहे हैं.

police checking at delhi border area after suicide attack input
द्वारका पुलिस चेकिंग

By

Published : Jul 8, 2020, 6:48 AM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए द्वारका पुलिस व खुफिया विभाग ने जिले के बॉर्डर वाले इलाके समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही साथ खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है. डीसीपी ने खुद बॉर्डर वाले इलाकों की कमान अपने हाथ में ले ली है.

द्वारका डीसीपी ने संभाली सुरक्षा की कमान

साथ ही एसीपी, एसएचओ और कई पुलिसकर्मियों को भी चेकिंग पॉइंट पर तैनात किया गया है. वहीं बीट स्तर पर भी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही इलाके में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तुरंत जानकारी देने के आदेश भी दिए गए हैं.

फिदायीन हमला करने की कोशिश

दरअसल खुफिया विभाग और पुलिस को इनपुट मिला है कि आतंकी भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला कर सकते हैं. खुफिया विभाग को मिले इनपुट के अनुसार लश्कर जैसे आतंकी 15 अगस्त के पहले या इस दौरान राजधानी में फिदायीन हमला कर सकते हैं.

अन्य संवेदनशील इलाकों पर भी निगरानी

वहीं दिल्ली पुलिस बॉर्डर वाले इलाकों पर निगरानी रखने के साथ-साथ राजधानी के अन्य संवेदनशील इलाके जैसे शाहीनबाग, जमुना पार पर भी कड़ी निगरानी कर रही है, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कोई घटना ना घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details