नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस टीम ने दो ऐसे ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जो होंडा की केवल एक्टिवा स्कूटी की ही चोरी किया करते थे. इनकी पहचान जसप्रीत उर्फ विक्की और अरुण के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक जसप्रीत उत्तम नगर इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर है.
दरअसल ASI प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद और कॉन्स्टेबल अजय की टीम ने शिव विहार के नाला रोड के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जब पुलिस ने एक्टिवा से जा रहे दो स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों पुलिस को देखते ही भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. जांच में पता चला कि स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.