नई दिल्ली: चोरी और लूटपाट सहित 99 आपराधिक मामले में शामिल एक कुख्यात बदमाश को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान कृष्णा नगर के खुरेजी खास निवासी नदीम (29) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस को इलाके में चोरी की सूचना मिली. इसपर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर लक्ष्मी नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
मामले की जांच के दौरान एसएचओ लक्ष्मी नगर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रवि, कॉन्स्टेबल कर्मबीर और कॉन्स्टेबल सुवा सिंह को शामिल किया गया. इस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए, जिसका विश्लेषण किया गया. टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिर को तैनात करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी इस्तेमाल किया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खुरेजी खास रेड लाइट के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में लक्ष्मी नगर थाने में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ है. पूछताछ में पता चला कि वह लक्ष्मी नगर थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 99 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
बेटी ने माता-पिता पर किया धारदार हथियार से वार:वहीं एक अन्य मामले में माता पिता के रोक-टोक से गुस्सा हुई बेटी ने उनसे मारपीट करने के साथ धारदार हथियार से हमला भी किया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ कॉलोनी में रहता है.