दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल योग डे 2020: PFWS ने किया योगा सेशन, 135 लोग बने हिस्सा

आज पूरे विश्व में इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए योगा सेशन किया. वहीं पीएफडब्ल्यूएस के मुख्यालय के साथ-साथ दिल्ली के 10 वेलफेयर सेंटर्स में सुबह 7 बजे योगा सेशन का आयोजन किया गया. इस सेशन का हिस्सा 135 लोग रहे.

pfws organise yoga session on the occasion of international yoga day
पीएफडब्ल्यूएस ने किया योगा सेशन का आयोजन

By

Published : Jun 21, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली:इंटरनेशनल योगा डे के खास मौके पर पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (पीएफडब्ल्यूएस) के मुख्यालय सहित दिल्ली के 10 वेलफेयर सेंटर में सुबह 7 बजे योगा सेशन का आयोजन किया गया. इसके अलावा पीएफडब्ल्यूएस द्वारा ऑनलाइन योगा सेशन की भी व्यवस्था की गई. जिसमें 135 लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सेशन में हिस्सा लिया.

पीएफडब्ल्यूएस ने किया योगा सेशन का आयोजन



हर सेंटर पर मौजूद रहे 15 लोग

पीएफडब्ल्यूएस की प्रेसिडेंट प्रतिमा श्रीवास्तव, सेक्रेटरी आसिफ मोहम्मद अली और नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अपनी टीम के साथ पीएफडब्ल्यूएस के मुख्यालय में योगा के लिए शामिल हुए. इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक वेलफेयर सेंटर्स पर दिल्ली पुलिस के टीम लीडर, ऑफिसर्स और पुलिसकर्मियों के परिवार से सिर्फ 15 लोग ही मौजूद रहे.



सेशन में 135 लोगों ने लिया हिस्सा

इसके अलावा पीएफडब्ल्यूएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन योगा सेशन में भी 135 लोगों ने हिस्सा लिया. जहां योगा इंस्ट्रक्टर द्वारा योगासन और प्राणायाम सिखाए गए. पीएफडब्ल्यूएस के अनुसार यह योगा सेशन बहुत ही अद्भुत रहा. जिसमें लोगों ने योगा के महत्व को समझा और अपने इम्यून सिस्टम बेहतर बनाते हुए कोरोना से लड़ने के उपायों के बारे में भी जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details