नई दिल्ली: पुलिस की कड़ी सुरक्षा और पेट्रोलिंग के चलते द्वारका में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस और द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने भी मिक्स पॉपुलेशन वाले इलाके में लोगों से मुलाकात की और उनके साथ फूलों की होली खेली.
द्वारका में लोगों ने पुलिस के साथ खेली फूलों की होली - होली द्वारका
द्वारका में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान स्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस और द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर पी मीणा ने भी मिक्स पॉपुलेशन वाले इलाके में लोगों से मुलाकात की और उनके साथ फूलों की होली खेली.
हिंसा को लेकर दहशत में थे लोग
लोगों ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लोग काफी दहशत में आ गए थे. जिसको लेकर पुलिस ने लोगों की बहुत सहायता की और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके. इलाके के लोगों ने ज्वाइंट सीपी पर फूलों की बरसात कर रहे हैं. उनसे बातचीत कर पुलिस की सतर्कता और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उनके योगदान की सराहना की.
बढ़ाया मनोबल
कार्यक्रम में लोगों ने पुलिस अधिकारियों का खुलेमन से स्वागत किया और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की बहुत प्रशंसा भी की. पुलिसकर्मियों के मुताबिक उनका मनोबल और भी ज्यादा बढ़ जाता है. जब जनता की तरफ से उन्हें इस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है, जो बहुत अच्छी और सराहनीय बात है.