नई दिल्ली:नंगली विहार एक्सटेंशन में सुबह होते ही पानी के टैंकर के सामने लोगों की लाइन लग जाती हैं. क्योंकि यहां पर लॉकडाउन के बाद से पानी की समस्या पैदा हो गई है, जिससे लोग पहले से ही पानी लेने के लिए सड़क पर भीड़ लगा लेते है.
लॉकडाउन के कारण पानी की किल्लत से परेशान लोग
लॉकडाउन के बाद हफ्ते में केवल एक बार आ रहा टैंकर
इस जगह पर आम दिनों में हफ्ते में 3 या 4 बार पानी का टैंकर आया करता था, जिससे लोगों को पानी की कमी नहीं खलती थी. लेकिन जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से हफ्ते में सिर्फ एक बार ही पानी का टैंकर इस इलाके में आता है. जिसके कारण लोगों के घरों में पानी की दिक्कत शुरू हो गई हैं.
आधे लोगों को नहीं मिल पाता पानी
टैंकर आते ही इलाके के लोग भीड़ लगा लेते है और भीड़ के कारण इनमें से कई लोगों को पानी मिलता हैं. तो कुछ लोग अपनी बाल्टी और बर्तन लेकर यूं ही खड़े रह जाते हैं. और टैंकर खाली हो कर वापस चला जाता है.
सोशल डिस्टेंसिंग न होने से वायरस के संक्रमण का खतरा
इसके साथ ही लोग पानी लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे है. आप देख सकते है ज्यादातर लोगों के चेहरों पर ना तो मास्क पहने हैं
और ना ही यह एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बना कर खड़े हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा अधिक बढ़ सकता है.