दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: हॉटस्पॉट सील होने के बाद जरूरमंदों को स्थानीय लोगों ने बांटी चाय

दिल्ली में 20 ऐसे हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया हैं, जहां से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के पास राशन का सामान नहीं हैं. इसी बीच मानसरोवर गार्डन इलाके के कुछ लोगों ने जरूरतमंदो को चाय बांटी.

people of mansarovar garden distribute tea to needy after corona  hotspot sealed in delhi
जरूरमंदों को स्थानीय लोगों ने बांटी चाय

By

Published : Apr 9, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा 20 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिसके बाद मानसरोवर गार्डन इलाके में कुछ लोग सुबह-सुबह गरीब मजदूरों को चाय बांटते हुए नजर आए.

जरूरमंदों को स्थानीय लोगों ने बांटी चाय



कोरोना के असर को देखते हुए सील हॉटस्पॉट
बता दें कि इन 20 हॉटस्पॉट को सील करने के पीछे दिल्ली सरकार का कारण यह है कि इस जगह पर सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं और यहां से इस वायरस के फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ चुका है.

इन हॉटस्पॉट में सबसे अधिक वह इलाके हैं, जहां फैक्ट्रियां और देहात क्षेत्र है. इसके बाद से यहां पर रह रहे लोगों के लिए बाहर निकलना और खाने-पीने की चीजें खरीदना नामुमकिन सा हो गया हैं. इसलिए कुछ स्थानीय लोग आगे आकर उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिनके पास खाने-पीने के लिए राशन उपलब्ध नहीं है.

लोगों ने सुबह-सुबह मजदूरों को बांटी चाय
आप देख सकते हैं यहां कुछ युवक सुबह-सुबह अपने घर से चाय बनवा कर लाए हैं और सड़क किनारे बैठे मजदूर और गरीब लोगों को कपों में भरकर चाय बांट रहे हैं, ताकि उनके दिन की शुरुआत अच्छी हो सके.

लॉकडाउन के बाद से जहां एक तरफ पुलिस लोगो की मदद कर रही है. वहीं कई एनजीओ के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जरुरतमंदो के लिए आगे आ रहे हैं ताकि लॉकडाउन की परिस्थिति में किसी को भूखा ना रहना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details