दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गश्त कर रही पुलिस पर लाेगों ने बरसाए फूल, नारे लगाकर बढ़ाया हौसला - छावला पुलिस पर फूल वर्षा

लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. इन कोरोना वॉरियर्स का लोग भी समर्थन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के छावला इलाके के लोगों ने किया. लोगों ने बाइक पर पेट्रोलिंग करती पुलिस टीम पर फूल बरसाए और उनका हौसला बढ़ाया.

shower flowers on police patrolling team in delhi during lockdown
गश्त कर रही पुलिस पर लाेगों ने बरसाए फूल

By

Published : Apr 28, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना काल में पुलिस बल के जवान लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है. तमाम परेशानियों से जूझते हुए पुलिस के जवान दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं. कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस उनके खाने-पीने का ख्याल भी रख रही है. इसी बीच छावला इलाके के लोगों ने बाइक पर ग्रुप पेट्रोलिंग करती पुलिस टीम पर फूल बरसाए और नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया.

लॉकडाउन में गश्त कर रही पुलिस पर लाेगों ने बरसाए फूल


लोगों का मिल रहा पुलिस को समर्थन

पुलिस के अनुसार लोगों को सुरक्षित रखने और इस महामारी से लड़ने को लेकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वह ग्रुप पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं लोगों की तरफ से भी पुलिस को इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जिसमें लोग पुलिस का धन्यवाद करने के लिए उन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कभी दिल्ली पुलिस की जय हो के नारे लगा रहे हैं.

पुलिस ने किया लोगों को धन्यवाद

वहीं लोगों के जरिये इस तरह का रिस्पॉन्स मिलने से पुलिस भी काफी खुश है और लोगों का भी धन्यवाद कर रही है. क्योंकि वह लोग पुलिस के निर्देश और लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन करते हुए अपने घरों में ही रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details